वर्धा

Published: Dec 08, 2020 03:50 PM IST

वर्धाविशाल मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर दी दस्तक, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. महाविकास आघाडी सहित जिले की विविध सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक संगठनो ने केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल मोर्चा निकाला़ स्थानीय छत्रपति शिवाजी महाराज चौराहे से निकले मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर दस्तक दी़ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार घोषणाबाजी की गई़ मोर्चा को डा़ बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा परिसर में रोका गया़ परिसर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था़ शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा़ कृषी बिल शीघ्र रद्द किया जाए, ऐसी मांग ज्ञापन में की गई़ 

कृषि बिल की जलाई होली

दूसरी ओर युवा परिवर्तन की आवाज संगठन के अध्यक्ष निहाल पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सांसद रामदास तडस के निवास पर दस्तक दी़ जहां ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल की प्रतिकात्मक होली जलाई़ इस दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियो ने संगठन के सात कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया़ 

बंद रहे प्रतिष्ठान

किसान आंदोलन के समर्थन में 8 दिसंबर को भारत बंद आंदोलन हुआ़ इसें वर्धा में अच्छा प्रतिसाद मिला़ शहर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान दिनभर बंद रखे़