वर्धा

Published: Jan 18, 2022 03:10 AM IST

NP Electionsआज 14 केंद्रों पर होगा मतदान, नपं चुनाव में रहेगा कड़ा बंदोबस्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Credit: Google

वर्धा. जिले की 4 नगर पंचायत की शेष 14 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान लिया जाएगा़ इसके लिए 14 मतदान केंद्रों पर कड़ा पुलिस बंदोबस्त रहेगा़ वहीं 19 जनवरी को नपं की सभी सीटों के लिए मतगणना ली जाएगी़ इसके पूर्व जिले की सेलू, समुद्रपुर, आष्टी शहीद व कारंजा घाड़गे नगर पंचायत की 54 सीटों के लिए 21 दिसंबर को मतदान लिया गया़ इसमें 223 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद है.

वहीं न्यायालयीन निर्देश के अनुसार चारों नगर पंचायत की ओबीसी संवर्ग की 14 सीटों पर स्थगन लाया गया था़ परिणावमश उपरोक्त सीटों को छोड़कर अन्य सीटों के लिए मतदान लिया गया़ परंतु न्यायालय के दूसरे निर्णय के बाद चुनाव आयोग ने ओबीसी संवर्ग की सभी सीटों पर खुले प्रवर्ग में मतदान लेने के निर्देश जारी किए.

कल 277 प्रत्याशियों का होगा फैसला

फलस्वरुप सेलू, आष्टी शहीद व कारंजा घाड़गे की प्रत्येकी 4-4 तथा समुद्रपुर नगर पंचायत की 2 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया चली़  कुल 14 सीटों के लिए 54 प्रत्याशी अपना नसीब आजमा रहे है़ं 18 जनवरी को मतदान लिया लाएगा़ वहीं चारों नगर पंचायत की 68 सीटों के लिए 19 जनवरी को मतगणना होनी है़  इसमें कुल 277 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.