वर्धा

Published: Jun 06, 2020 09:40 AM IST

वर्धावर्धा कोरोना: आर्वी तहसिल में फिर मिला पॉजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. जिला कोरोना मुक्त होने की घोषणा प्रशासन ने गुरूवार की थी.तत्पश्चात शनिवार को पुन: कोरोना ने दस्तक दी है.उल्लेखनिय है की, इसके पुर्व भी आर्वी तहसिल से ही कोरोना की शुरूवात हुई थी. जिससे जिले के कोरोना संक्रमित की संख्या 21 तक जा पहुंची है.जानकारी के अनुसार आर्वी तहसिल के वर्धमनेरी निवासी युवक दिल्ली से हाल ही लौटा था.परिणामस्वरूप पुरे परिवार को होम क्वारंटाईन किया गया था.

तीन दिन पुर्व उसके 52 वर्षिय पिता को बुखार आने के कारण आर्वी के उपजिला अस्पताल में दाखिल कर उनके स्वॅब जांच के लिये भेजे गये थे.गत रात्री उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी.कोरोना संक्रमित व्यक्ती को इलाज हेतु सेवाग्राम लाने की तैयारी प्रशासन ने शुरू की है.रिपोर्ट के उपरांत वर्धमनेरी में उपाययोजना आरंभ कर परिसर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.परिवार के अन्य सदस्य के स्वॅब जांच के लिये भेजे गये है.पांच दिनों के उपरांत जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ती मिला है.जिले में  मुंबई, पुणे, अकोला, सुरत से आये नागरिकों ने कोरोना लाया था.अब दिल्ली से भी कोरोना जिलें में पहुंचा है.कोरोना का सबसे अधिक प्रादुर्भाव आर्वी तहसिल में रहा है.कोरोना संक्रमित के परिवार के 3 सदस्यों को आयसोलेशन रखा गया है.युवक 15 दिन पूर्व दिल्ली से आने की जानकारी है.