वर्धा

Published: Dec 14, 2020 12:08 AM IST

वर्धा12 दिनों में 509 पॉजिटिव, 12 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वर्धा. जिले में कोरोना ने अपने पैर पूरी तरह से पसार लिए है. अबतक कुल मरीजों की संख्या 8370 पर पहुंच गई है. वही गत 12 दिनों के भीतर जिले में 509 संक्रमित पाये गए. वही 12 संक्रमितों की मौत हो गई. नवम्बर माह की तुलना में दिसंबर में भलेही कम मरीज मिल रहे है. परंतु संकट अभी भी कायम है.

1 दिसंबर से 12 दिसंबर के दौरान 12 दिनों में कुल 509 संक्रमित पाय गये. जिनमें सबसे अधिक 66 संक्रमित 2 दिसंबर को मिले. वही सबसे कम बाधित 7 दिसंबर को पाये गए, जिसकी संख्या मात्र 11 थी. जिले में 1 दिसंबर को 30, 2 दिसंबर को 66, 3 दिसंबर को 62, 4 दिसंबर को 38, 5 दिसंबर को 37, 6 दिसंबर को 46, 7 दिसंबर को 11, 8 दिसंबर को 65, 9 दिसंबर को 35, 10 दिसंबर को 42, 11 दिसंबर को 36 तथा 12 दिसंबर को 41 संक्रमित मिले. 12 दिनों में जिले का आंकडा 8 हजार के पार पहुंच गया. वही जिले में 12 दिनों के भीतर 12 संक्रमितों ने अपनी जान गवाई. जिनमें सबसे अधिक मौते 7 दिसंबर को हुई. 3 व 11 दिसंबर को 2-2 मौते, 1,2, 4, 5 व 8 दिसंबर को 1-1 मौत तथा 6, 9, 10, 12दिसंबर को मौत नही हुई.

7 को सबसे कम संक्रमित, सबसे अधिक मौते

जिले में 7 दिसंबर को सबसे कम यानि गत पांच माह की तुलना में मात्र 11 संक्रमित मिले. परंतु इसी दिन सबसे अधिक यानि एक ही दिन 3 मौते हुई. यह आंकडा गत 12 दिनों में एक ही दिन होनेवाली मौतों में सबसे अधिक है. अबतक जिले में 261 संक्रमितों ने अपनी जान गवाई है.

7825 बाधितों की कोरोना पर मात

जिले में जिस गति से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, उससे अधिक गति में कोरोना से मुक्त होनेवाले मरीजों की संख्या भी बढ रही है. जिले के कुल 8370 संक्रमितों में से 7825 बाधितों ने कोरोना पर उपचार के बाद सफलतापूर्वक मात की है. फिलहाल 284 एक्टीव मरीजों पर उपचार जारी है.