वर्धा

Published: Jan 15, 2021 10:54 PM IST

वर्धा1,279 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद, 18 को काउंटिंग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. जिले की 50 ग्रापं में 450 सीटों के लिए शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ़ 1,279 प्रत्याशियों का भाग्य शुक्रवार को ईवीएम में कैद हो गया है. जिले में कुल 00 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. कारंजा तहसील के जऊरवाड़ा ग्रापं के अंतर्गत आने वाले खैरी पुनर्वसन में अपनी मांग पर अड़े ग्रामीणों ने मतदान प्रक्रिया पर बहिष्कार डाल दिया. इसके अलावा अन्य ठिकानों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.

बता दें कि जिले में वर्धा तहसील की 3, सेलू 3, देवली 3, आर्वी 7, आष्टी 4, कारंजा 8, हिंगनघाट 5 तथा समुद्रपुर तहसील की 17 ग्रापं के लिए मतदान लिया गया. 22 प्रत्याशी निर्विरोध विजयी होने से 450 सीटों के लिए 1279 प्रत्याशी अपना नसीब आजमा रहे है. शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे से मतदान की शुरूआत हुई. इसके लिए 206 मतदान केंद्र तैनात रखे गए थे. खेती बाडी के काम होने से सुबह के समय मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ देखने मिली. पश्चात दोपहर में यह भीड़ कम हुई. शाम के समय पुन: केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ देखने मिली. 

दोपहर 3.30 बजे तक 61.13 प्रश वोटिंग

सुबह 7.30 से दोपहर 3.30 बजे तक 61.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था़  इसमें 1 लाख 17 हजार 294 में से 71 हजार 705 ने मताधिकार का प्रयोग किया. दोपहर 3.30 बजे तक वर्धा तहसील में 51.70, सेलू में 57.80, देवली में 59.60, आर्वी में 65.10, आष्टी में 58.70, कारंजा में 65.60, हिंगनघाट में 60.48 तथा समुद्रपुर तहसील में 67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया़  कुछ ठिकानों पर देर शाम तक मतदान जारी रहा.

ग्रामीणों ने किया अन्नत्याग आंदोलन

तहसील के जऊरवाड़ा ग्रापं के अंतर्गत खैरी (पुनर्वसन) में ग्रामीणों ने मतदान प्रक्रिया पर बहिष्कार डाल दिया. इतना ही नहीं तो गांव के चौराहे पर इकठ्ठा होकर अन्नत्याग आंदोलन कर एक दिन चूल्हा न जलाने का निर्णय लिया. खैरी पुनर्वसन में बरसों से बुनियादी सुविधा के लिए ग्रामीण तरस रहे है.  इसलिए गांव को स्वतंत्र ग्रापं का दर्जा देने की मांग को लेकर उक्त आंदोलन किया गया. मंडप को तहसीलदार सचिन कुमावत ने भेंट दी. उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए मतदान करने की अपील की. परंतु ग्रामीण आपनी मांग पर अड़े रहे.  गांव में 361 मतदाता है. इसमें 176 पुरुष तथा 185 महिला मतदाताओं का समावेश है. परंतु गांव में एक भी मतदान नहीं हो पाया. गांव में अमरावती से अतिरिक्त पुलिस नियंत्रण दल की टीम तैनात रखी गई थी.

कलेक्टर ने मतदान केंद्र को दी भेंट

कोरोना के चलते सभी मतदान केंद्रों पर प्रतिबंधात्मक उपाय योजना की गई थी. केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम तैनात रखी गई.  प्रत्येक मतदाता का टेम्प्रेचर व आक्सीजन जांचने के बाद उन्हें मतदान के लिए आगे भेजा गया. इस बीच कुछ मतदान केंद्रों को जिलाधिकारी विवेक भीमनवार सहित तहसीलदार स्वप्नील दिग्गलवार ने भेंट देकर निरीक्षण किया, जहां जिलाधिकारी ने जरूरी दिशानिर्देश दिए.