वर्धा

Published: Dec 30, 2020 01:21 AM IST

वर्धाकैनल फूटने से खेत में घुसा पानी, किसान का भारी नुकसान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

आंजी-मो. दस वर्ष पुराना जीर्ण कैनल फूटने से इसका पानी खेत में घुस गया़ इससे किसान का भारी नुकसान हुआ है. यह मामला यहां से तीन किमी दूरी पर पुलई खेत परिसर में सामने आया. जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग अंतर्गत पुलई में कैनल बनाई गई थी़ इसका निर्माण 10 से 12 वर्ष पहले हुआ था.

यह कैनल काफी जीर्ण हो गया था. इसकी मरम्मत के संबंध में कई बार सिंचाई विभाग को बताया गया., परंतु हमेशा अनदेखी की गई. अंतत: उक्त कैनल फूटने से इसका पानी किसान साहेबराव मस्के के खेत में घुस गया. इससे कपास, सोयाबीन का पूर्णत: नुकसान हो गया़ इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. नुकसान भरपाई दी जाए तथा कैनल की मरम्मत करने की मांग किसान कर रहे हैं.