वर्धा

Published: Jan 15, 2022 01:59 AM IST

Canal Burstनहर फूटने से खेतों में पानी, फसलों का हुआ भारी नुकसान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मोझरी-शेकापुर (सं). परिसर के निम्न वर्धा प्रकल्प उपविभाग के अंतर्गत आने वाली कैनल की नहर पानी के तेज बहाव से फूट गई़  इससे नहर का पानी खेतों में घुसने से किसानों का काफी नुकसान हुआ़ इसकी सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.

बता दें कि, गत कुछ दिनों से जिले में रूक-रूककर बेमौसम बारिश हो हरी है़ हिंगनघाट तहसील के मोझरी (शेकापुर) में निम्न वर्धा प्रकल्प उपविभाग क्रं.2 अंतर्गत कापसी मार्ग पर मोझरी1 व मोझरी2 के बीच से कैनल की नहर गई है़ पानी के तेज बहाव के कारण 14 जनवरी की सुबह 6 बजे नहर फूट गई़ इसका पानी सीधे खेतों में घुसने से फसलों का भारी नुकसान हुआ़ यह बात ध्यान में आते ही अनेक किसान नहर की ओर भागे, परंतु पानी का बहाव तेज होने से वें कुछ नहीं कर पाए.

प्रकल्प के अधिकारी पहुंचे मौके पर

सूचना मिलने पर निम्न वर्धा प्रकल्प उपविभाग के अधिकारी व कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे़ यहां पीड़ित किसानों ने अपनी व्यथा अधिकारियों के सामने रखी़  पटवारी जुनघरे ने मौके पर पहुंच कर नुकसान क्षेत्र का पंचनामा किया़ पीड़ित किसानों को शीघ्र मदद प्रदान करने की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से की है.