वर्धा

Published: Oct 08, 2021 02:03 AM IST

Water supply3 दिन से जलापूर्ति ठप, पाइपलाइन में लीकेज, मरम्मत शुरु

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. पिपरी सहित आसपड़ोस के इलाकों में जलापूर्ति करनेवाली मुख्य पाइपलाइन लीक हो गई़ परिणामवश पिछले तीन दिनों से क्षेत्र की जलापूर्ति ठप है़ पंस सदस्य राजेश राजुरकर ने मजिप्रा को सूचना कर मरम्मत का कार्य युध्दस्तर पर शुरु कर दिया है़ परंतु जलापूर्ति बंद होने के कारण नागरिक असंतोष व्यक्त कर रहे है़ं  बता दें कि, पिपरी परिसर में जलापूर्ति करनेवाली मुख्य पाइपलाइन अनिल फर्नीचर के समीप प्रेशर से लीक हो गई.

यह बात ध्यान में आते ही मजिप्रा ने क्षेत्र की जलापूर्ति बंद कर दी़ दो दिनों तक इस ओर अनदेखी की गई़ पश्चात लीकेज के बारे में पता चलते ही पंस सदस्य राजेश राजुरकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे़ उन्होंने मजिप्रा से संपर्क कर मरम्मत का काम शीघ्र करने की सूचना की़ तब जाकर मरम्मत का काम आरंभ किया गया.

परंतु पिछले तीन दिनों से गजानननगर, पंजाब कालोनी, त्रिमूर्तिनगर, गीरीपेठ, हनुमान टेकडी परिसर, देशमुख वाडी, चौधरी लेआऊट, इंदिरानगर, आदिवासी कालोनी, मुरारका लेआऊट, लहरीनगर, म्हाडा कालोनी, बुरांडे लेआऊट परिसर में जलापूर्ति नहीं हो रही है़ इससे लोग पेयजल के लिए दर -दर भटकते नजर आ रहे है़ं शीघ्र मरम्मत का काम पूर्ण कर क्षेत्र की जलापूर्ति सुचारु की जाएंगी, ऐसी जानकारी पंस सदस्य राजेश राजुरकर ने दी है.