वर्धा

Published: Aug 01, 2020 05:37 PM IST

Crime पत्नी का फोन बजा, लूटा गया पती- रमना फाटे पर सामने आयी वारदात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सेलू: नागपुर जाते समय अचानक पत्नी का फोन बजा़ फोन उठाने के लिए चालक ने वाहन रोक लिया़ उसी समय अचानक दुपहियां से पहुंचे तीन लूटेरो ने चालक से मारपीट शुरु कर दी़ उससे नगद छीनकर वहां से फरार हो गए़ उक्त वारदात मध्यरात्रि वर्धा-नागपुर मार्ग पर स्थित रमना फाटे पर सामने आते ही हडकम्प मच गया़ 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की मध्यरात्री नागपुर के लक्षरीबाग निवासी अजय मोहनदास दाते (41) मालवाहक क्रमांक एमएच 40 वाइ 8318 लेकर वर्धा से नागपुर जा रहा था़ रमना फाटे के समीप उसे पत्नी का फोन आया़ यह देख अजय ने वाहन मार्ग से सटे रोक दिया़ पत्नी का फोन उठाकर बोलना शुरु ही किया था कि, अचानक विरुध्द दिशा से आयी दुपहिया उसके पास रुक गई़ दुपहिया से उतरे तीन लूटेरो ने अजय से मारपीट शुरु कर दी़ इतना ही नहीं तो उसके जेब से 5 हजार की नगद व मोबाईल, एटीएम, आधार कार्ड ऐसा कुल 6 हजार का माल छिनकर लूटेरे वहां से फरार हो गए़ उसकी शिकायत पर सेलु पुलिस ने तीन अज्ञात लूटेरो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी़ आगे की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी पियुष जगताप, थानेदार सुनील गाडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सौरभ घरडे  कर रहे है़. 

ट्रकचालक को भी लूटा
दूसरी ओर कानापुर-गोंदापुर बसस्थानक समीप खाद से लदा ट्रक ट्रक क्रमांक एमएच 32 क्यू 3773 चालक नितेश वसंत कापटे ने खडा कर दिया़ पश्चात वह ट्रक की कैबीन में सो गया़ मध्यरात्री अज्ञात लूटेरो ने उसकी जेब से नगद 4 हजार व मोबाईल ऐसा कुल 12 हजार का माल चुरा लिया़ मामला दर्ज कर आगे की जांच पीएसआई वामन खोडे कर रहे है़ उपरोक्त दोनो वारदातो को एक ही गिरोह ने अंजाम देने की संभावना पुलिस ने जताई है़. 

दुपहिया की गई जब्त – थानेदार
थानेदार सुनील गाडे ने बताया कि, मालवाह का आधारकार्ड गोंदापुर बस स्थानक समीप बरामद हुआ़ परिणामवश दोनो घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम देने की संभावना है़, साथ ही लूटेरो की दुपहिया वर्धा बाइपास मार्ग पर नागठाणा चौराहा परिसर से बरामद हुई़. यह दुपहिया चोरी की होने की बात सामने आयी है़. लूटेरे शीघ्र ही गिरफ्त में होंगे़.