वर्धा

Published: Jun 10, 2023 12:16 AM IST

FDAफ्रूट सलाद में निकला कीड़ा, ग्राहक ने की FDA से शिकायत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. शहर के नावेल्ट्री आइस्क्रीम पार्लर से एक ग्राहक तीन फ्रूट सलाद पार्सल ले गया़ परंतु सेवन करते समय फ्रूट सलाद में कीड़ा निकल आया़ इस प्रकरण में सबंधित ग्राहक ने खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग के पास शिकायत करते हुए नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले दूकान संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

स्टेशनफैल निवासी कुणाल मिठ्ठुलाल पाली ने 8 जून की दोपहर 1 बजे नावेल्टी आइस्क्रीम पार्लर से तीन फ्रूट सलाद पार्सल लिए़ घर जाने के बाद परिवार के सदस्य फ्रूट सलाद का आस्वाद ले रहे थे़ आधा ग्लास खत्म होने के बाद बच्चे के फ्रूट सलाद में कीड़ा दिखाई दिया़ यह बात ध्यान में आते ही परेशान हो गए़ उलटियां भी हुई़ इसके बाद पाली संबंधित दूकान में पहुंचे.

परंतु दूकान का संचालक यह बात मानने के लिए तैयार नहीं था़ यह ग्लास मेरे दूकान का नहीं होने की बात कहने लगा़ दूकान के सीसीटीवी देखने के लिए कहा गया़ इसमें स्पष्ट रूप से दूकान से फ्रूट सलाद लेते हुए दिखाई देने पर दूकान के संचालक ने अपनी गलती मानी़ पाली ने खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग के पास लिखित शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है.