वाशिम

Published: Oct 15, 2019 07:18 PM IST

वाशिम11 हजार वद्यिार्थियों ने ,महिलाओं ने मानवी श्रृखंला से बनाया भारत चुनाव आयोग का लोगो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. विधानसभा सार्वत्रिक चुनाव में मतदानो की प्रतिशत बढना इसलिए मतदार जागरुकता केलिए मंगलवार को यहा के पुलिस कवायत मैदान पर करीब 11 हजार छात्रों ने व महिलाओं ने एकत्र आकर मानवी श्रृखंला से भारत चुनाव आयोग का बोधचन्हि बनाया़ गोल्डन बुक आँफ रेकार्ड मे वश्वि वक्रिम करके इस की नोंद लि गई़ जिस से वाशिम जिले के नाम रोशन हो गया है़ जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी ह्षीकेश मोडक ,जिला परिषद के सिईओ तथा स्वीप के नोडल अधिकारी दीपककुमार मीना इनके मार्गदर्शन में इस उपक्रम का आयोजन किया गया था़.

विधानसभा सार्वत्रिक चुनाव के लिए 21  अक्टुबर 2019 को वोटींग हो रहा है़ इस मे जिले के अधिक से अधिक वोटर्स ने अपना मतदान का हक्क अदा करने के लिए जागरुकता की जा रही है़ इसी का एक हस्सिा करके भारत चुनाव आयोग का बोधचन्हि (लोगो) मानवी श्रृखंला से बनाने का उपक्रम चलाया गया़ इसमे जिले की विविध शालाए़ महावद्यिालयो के छात्र ,छात्राए ,शक्षिक ,अंगणवाडी सेविका ,बचत गुटो की महिला ,आशा कर्मचारी आदि का सहभाग रहा़ चुनाव आयोग के लोगो रहनेवाले हरा, सफेद ,नारंगी  ,काला व ग्रे रंगो की टोपीया पहनकर सभी वद्यिार्थी ,वद्यिार्थिनी महिला इसमे शामिल हुए थे.

इस अवसर पर उपजिला चुनाव अधिकारी संदिप महाजन ,उपजिलाधिकारी रमेश काले,नितीन माहुर्ले ,सुदाम इस्लापे,जिला स्वास्थ अधिकारी डा अविनाश आहेर,शक्षिा अधिकारी तानाजी नरले ,अंबादास मानकर,जिला महिला व बालविकास अधिकारी तथा स्वीप के सहाय्यक नोडल अधिकारी सुभाष राठोड, नगर परिषद के मुख्यअधिकारी दीपक मोरे,जिला समाज कल्याण अधिकारी अनंत मुसले समेत विविध शालाओं के मुख्याध्यापक ,शक्षिक उपस्थित थे़ दरम्यान पथनाट्य व्दारा भी मतदान जागरुकता का सदेश दिया गया़ जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी ह्षीकेश मोडक ने कहा कि, इस मानवी श्रृखंला के उपक्रम से मतदाता ओं तक जागरुकता का संदेश पंहुचने के लिए मदत होगी़ लोकतंत्र मजबुत करने केलिए सभी ने मतदान करने का आवाहन भी जिलाधिकारी ने किया़.

मतदान जागरुकता केलिए जिला चुनाव यंत्रणा ने आयोजित 11 हजार छात्रो ने व महिलाओं ने भाग लेने से इस की गोल्डन बुक आँफ रेकार्ड मे नोंद हो गई है़ जिला प्रशासन से तिसरे वर्ष भी वश्वि रेकार्ड दर्ज किया गया़ इस के पूर्व 26 जनवरी 2017 को प्रजासत्ताक दिन के निमत्यि आयोजित कार्यक्रम मे 7 हजार छात्रों ने एकत्र आकर मानवी श्रृखंला व्दारा स्वच्छ भारत अभियान का लोगो (म़ गांधी का चष्मा) बनाया था़ इस के बाद 8 मार्च 2018 को 8318 महिला ,लडकीयों ने मानवी श्रृखंला से बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ अभियान का लोगो बनाकर वक्रिम स्थापित किया था़