वाशिम

Published: May 24, 2021 11:22 PM IST

वाशिमवाशिम में 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 270 मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में तेजी से वृध्दि हो रही है़  जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला भी जारी है. रविवार 23 मई को प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 13 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 270 मरीजों की वृध्दि तथा 656 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम, मानोरा, रिसोड, मालेगांव, मंगरुलपीर, कारंजा शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 38,241 तक पहुंच गई है.

13 मरीजों की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 13 मरीजों की मौत होने का दर्ज हुआ है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 420 मरीजों की मौत हो गई है.

656 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 656 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 34,463 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

3,357 मरीजों पर उपचार जारी 

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 38,241 तक पहुंच गई है. जिसमें से 34,463 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 420 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 3,357 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़