वाशिम

Published: Dec 28, 2020 09:36 PM IST

वाशिमवाशिम में 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि, 18 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में उतार चढ़ाव हो रहा है़  रविवार 27 दिसंबर की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 14 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 18 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया़  संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के तिरुपति सिटी, व्यंकटेश कालोनी परिसर, रिसोड शहर के गजानन नगर, जिजाऊ नगर, अनंत कालोनी परिसर के गुजरी चौक, मांगुल झनक, मोहजाबंदी, मंगरुलपीर तहसील के येडशी, पेडगांव, पिंपलगांव, कारंजा लाड के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,622 तक पहुंच गई है. 

18 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 18 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक जिले में 6,207 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

266 मरीजों पर उपचार शुरू

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 6,622 तक पहुंच गई है. जिसमें से 6,207 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 148 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 266 कोरेाना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़.