वाशिम

Published: Jun 01, 2020 11:14 PM IST

कोरोना वायरसराशन दूकान, चेक पोस्ट पर कार्यरत हैं 1,453 शिक्षक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. कोरोना संकट को रोकने के लिए जिले की सीमाएं बंद की गई हैं. स्थापित किए गए चेक पोस्ट पर आवागमन करने वालों के नाम रजिस्टर में लिखने, इसी तरह राशन दूकानों में अनाज वितरण पर ध्यान रखने के लिए प्रशासन द्वारा 1,453 शिक्षकों को काम पर लगाया गया है. गांवों से लौटे मजदूरों को अब स्कूलों में रखा जा रहा है. यह जानकारी शिक्षाधिकारी अंबादास मानकर ने दी है. उन्होंने बताया कि नॉन ग्रीन जोन में शामिल वाशिम जिले को अब तक लॉकडाउन में छूट मिली है. जिससे अधिकतर व्यवहार पूर्ववत हो रहे हैं.

शिक्षा विभाग में 1,385 स्कूलों में कक्षा 1 से 12 वीं तक 2,52,938 विद्यार्थी हैं और जिले में 8,829 शिक्षक स्कूलों में कार्यरत हैं. इस बीच जिले की सीमा पर और राशन दूकानों पर 1,453 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई. इसी तरह बाहर से आने वाले नागरिकों को गांव में प्रवेश न देते हुए उनकी स्वास्थ्य जांच कर उन्हें जिप की स्कूलों में क्वारंटीन किया जा रहा है और ऐसे लोगों को जिले के 390 स्कूलों में रखा गया है.