वाशिम

Published: Sep 12, 2020 11:48 PM IST

वाशिममानोरा तहसील कार्यालय के 2 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मानोरा (जि.वाशिम). मानोरा तहसील कार्यालय के 2 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने से शहर में खलबली मच गई है. तहसीलदार डा. सुनील चव्हाण ने सतर्कता की दृष्टि से 10 दिन के लिए तहसील कार्यालय बंद रखने के आदेश जारी किए है. इस बंद के दौरान अति आवश्यक कार्य हेतु तहसीलदार डा.सुनील चव्हाण ने हेल्पलाइन नंबर 7798538829 जारी किया है. 2 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने से नगर पंचायत के सीओ गायकवाड ने तहसील कार्यालय का सैनिटाईजेशन कर तहसील को सील कर दिया है.

अब तक पूरे तहसील क्षेत्र में 18 कोरोना संक्रमित पाए गए है. जिसमें 9 ग्राम इंजोरी, धामनी, 3 उमरी, चौंडी, विलेगांव, 3 मानोरा के निवासियों का समावेश है. तहसीलदार डा. सुनील चव्हाण ने नागरिकों को सावधानी बरतने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सरकारी नियमों के पालन करने के आदेश जारी किए है.