वाशिम

Published: Apr 01, 2021 10:19 PM IST

Washim Corona Updateवाशिम में फिर मिले 208 संक्रमित, 210 मरीजों की डिस्चार्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में तेजी से वृध्दि हो रही है़ बुधवार 31 मार्च की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 208 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 210 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. संक्रमित मरीजों में वाशिम, मानोरा, रिसोड, मालेगांव, मंगरुलपीर, कारंजा शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 16,075 तक पहुंच गई है.

210 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 210 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 13,268 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

2,619 मरीजों पर उपचार जारी

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 16,075 तक पहुंच गई है. जिसमें से 13,268 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़ अब तक कोरोना वायरस से 187 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 2,619 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़