वाशिम

Published: Jun 28, 2021 09:17 PM IST

वाशिमवाशिम में 23 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज, 20 मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. जिले में रविवार 27 जून को प्रशासन की ओर से देर शाम प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 23 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज व 20 मरीजों की वृध्दि हो गई है. संक्रमित मरीजों में वाशिम, मालेगांव, मंगरुलपीर, रिसोड, मानोरा, कारंजा शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 41,380 तक पहुंच गई है.

23 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 23 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 40,494 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

268 मरीजों पर उपचार जारी 

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 41,380 तक पहुंच गई है. जिसमें से 40,494 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 617 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 268 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़