वाशिम

Published: May 25, 2020 06:22 PM IST

वाशिममालेगांव कृषि उपज मंडी द्वारा, मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार रु. की मदद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मालेगांव. मालेगांव कृषि उपज बाजार समिति द्वारा कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार रु. की मदद राशी दी गयी है. सभापति किसनराव घुगे की उपस्थिति में विधायक अमित झनक के हाथों नायब तहसीलदार राठोड़ को धनादेश दिया गया. मालेगांव कृषि उपज बाजार समिति पिछले चार वर्षों से नुकसान झेल रही है. सभापति घुगे ने जबसे पदभार संभाला उन्होंने सभी कर्ज अदा कर तथा प्रलंबित कार्यों को निपटाकर बाजार समिति को 7.77 लाख रु. का मुनाफा दिलवाया है.

वर्तमान आर्थिक संकट में राज्य को सहायता के रुप में यह मदद की गयी है. इस अवसर पर जिला मध्यवर्ती बैंक के संचालक दिलीपराव जाधव, उप सभापति गणपतराव गालट, बबनराव चोपडे, सुरेश शिंदे, राजकुमार शिंदे,नानाराव आदमने, गणेश उंडाल, शंकर मगर, अमोल लादे, प्रकाश पाटिल अंभोरे, सुभाष वाझुलकर, नंदकिशोर अनसिंगकर सहित समिति सचिव दिलीप वाझुलकर, कर्मचारी माधव कालबांडे, दामु राठोड़, किशोर कांबले, खरीदी बक्रिी अध्यक्ष भगवानराव शिंदे उपस्थित थे.