वाशिम

Published: Jun 21, 2021 10:18 PM IST

वाशिमजिला प्रशासन, विविध योग संगठन की सहयोग से विश्व योग दिवस उत्साह से मनाया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo : PTI

वाशिम. जिला प्रशासन व विविध योग संगठन के सहयोग से सोमवार 21 जून को विश्व योग दिवस उत्साह से मनाया गया़  इस निमित्त सुबह 7 से 8:30 बजे तक की अवधि में गुगल मीट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले के विविध शालाओं के शिक्षक, विद्यार्थी, क्रीड़ा प्रेमी, नागरिक, अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए थे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता में शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक) रमेश तांगडे तो अन्य प्रमुखता में शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक) अंबादास मानकर, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रकात उप्पलवार, सत्यानंद योग केंद्र के संचालक रामनारायण छापरवाल, लेखाधिकारी युसुफ शेख, व्यंकटेश योग अभ्यासिका पुष्पलता अफूने, गाइड जिला संगठक प्रीती गोल्हेर आदि उपस्थित थे़  प्रत्यक्ष व आनलाइन स्वरुप में इस कार्यक्रम में शामिल सभी को छापरवाल ने योग दिन की शपथ दी़  इस अवसर पर अंबादास मानकर ने दैनंदिन जीवन में योग का महत्व व लाभ का मार्गदर्शन किया़.

तांगडे ने योग यह अपने जीवन का महत्वपूर्ण घटक रहने का बताया़ बाद में योग चिकित्सक तेजस्विनी माणिकराव, आर्ट ऑफ लिविंग के विजय चव्हाण, पतंजलि युवा भारती के सहजिलाध्यक्ष आशीष जामकर ने आयुष मंत्रालय ने दिए प्रोटोकॉलनुसार योग प्रात्यक्षिक ली. विश्व योग दिन आनलाइन कार्यक्रम की सफलता के लिए क्रीड़ा अधिकारी संजय पांडे, क्रीड़ा मार्गदर्शक बालाजी शिरशीकर, संतोष कनकावर, संतोष भेंडेकर, सूरज भड, भारत वैद्य, कलीम वेब मिर्जा, विनायक जवलकर आदि ने प्रयास किए़  कार्यक्रम का संचालन व आभार स्काऊट के जिला संगठक राजेश गावंडे ने किया़.