वाशिम

Published: Jun 21, 2021 10:57 PM IST

वाशिमबढ़े बिजली बिल से जनता परेशान, सहूलियत कि मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मालेगांव. पूरे तहसील में मरावि वितरण कंपनी द्वारा वितरित होनेवाले बिजली बिल में बढ़ोत्तरी होने से आम जनता परेशान हो गई है. पिछले एक‌ साल से कोरोना के चलते आम जनता को आमदनी कम हो गई है. जिसके चलते दो वक्त की रोटी भी परिवार को नसीब नही हुई लेकिन वितरण कंपनी अपने बिजली बिल के लिए सख्ती से बिल की वसूली कर‌ रहे है.

सरकार से‌ बारबार बिजली बिल में सहूलियत की मांग हुई. विपक्ष ने सरकार से बिल में सहूलियत की मांग की. ‌लेकिन सरकार से जनता को ‌न्याय नही मिल रहा है‌, ना ही बिजली वितरण कंपनी से जनता को सहूलियत मिल रही है.