वाशिम

Published: Jan 27, 2022 10:41 PM IST

Washim Corona Updateजिले में 387 नए संक्रमित, 152 मरीजों को डिस्चार्ज; संक्रमितों की संख्या हुई 1,320

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वाशिम. जिले में दो दिनों में 387 नए संक्रमित मरीज तथा 152 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 1,320 हुई है.  जिले में इन दिनो संक्रमितों में तेजी से लगातार वृध्दि हो रही है़  25 जनवरी को 160 व 26 जनवरी को 227 इस प्रकार से दो दिनों में जिले में और नए से 387 संक्रमितों की वृध्दि हो गई है़  तो उपचार के बाद 36 व 116 इस प्रकार से कुल दो दिनों में 152 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया.

25 जनवरी व 26 जनवरी को प्राप्त रिपोर्ट नुसार संक्रमितों में वाशिम, मंगरुलपीर, कारंजा, मालेगांव, रिसोड, मानोरा शहर व तहसील के साथ जिले के बाहर के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 43,696 तक पहुंच गई है.  

152 व्यक्तियों को डिस्चार्ज 

इस दौरान जिले में 152 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. विगत कुछ दिनों में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर गत दो दिनों में जिले के 152 व्यक्तियों को डिस्चार्च दिया गया है़  अब तक जिले में 41,744 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

उपचार लेनेवालो की संख्या हुई 1,320 

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव 43,696 व्यक्ति है. इन में से 41,744 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  जिले में कुल 639 की मौत दर्ज की गई है़ इसी प्रकार से जिले के कोविड सेंटर में 1,320 मरीज उपचारार्थ रहने की जानकारी मिली है़