वाशिम

Published: Dec 25, 2020 11:36 PM IST

वाशिमशहर में 11 महीनों में 390 दुपहिया वाहनों की चोरी - पुलिस ने 5 गिरोह को हिरासत में लिया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

वाशिम. शहर में दिन प्रतिदिन दुपहियां वाहनों की चोरी की घटना बढ़ती जा रही है़  इस वर्ष जनवरी से नवंबर तक 390 दुपहियां वाहनों की चोरी हो गई है. पुलिस ने जांच करते हुए 5 गिरोह को हिरासत में लेकर 200 से अधिक वाहनों को जब्त किया है. चोरो ने वाहनों पार्ट्स निकालकर बेचने का सामने आया़  कुछ वाहनों को गिरवी तथा दूसरों के पास रखा. चोरो से जब्त किए वाहन मालिकों की तलाश करके दिए जा रहे है़  जीन वाहनों के मालिकों की तलाश न हुई तो वह वाहन हर्रासी की जाएगी.

इस दौरान पुलिस निरीक्षक शिवाजी ठाकरे ने बताया कि दुपहियां वाहन चोरी करनेवालों पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है़  इस वर्ष में 7 मोटरसाइकिल चोरी करनेवाले गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है. डकैत के 6 प्रकरण में आरोपियों को पिस्तौल समेत गिरफ्तार किया है. 10 से 15 अन्य मोटरसाइकिल चोरों को भी पकड़ा है़.