वाशिम

Published: Jun 12, 2021 10:38 PM IST

वाशिमप्रशासन को सौंपे 60 हजार मास्क

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. आर्ट ऑफ लिविंग, सिंगापुर के टेमसेक फाउंडेशन व इंटरनैशनल एसोसिएशन ऑफ हयुमन वैल्युज की ओर से प्राप्त 60 हजार थ्रीलेअर मास्क जिला सामान्य अस्पताल में जिला शल्य चिकित्सक डा़ मधुकर राठौड़ को आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के समन्वयक डा़ हरीश बाहेती व आर्ट ऑफ लिविंग के जिला सलाहकार समिति सदस्य नीलेश सोमाणी के हाथों सौंपे. 

महाराष्ट्र के लिए उपरोक्त तीनों संस्था के माध्यम से मास्क फ्रंट लाइन में कार्यरत स्वास्थ्य सेवा के व्यक्तियों को वितरित करने के लिए दिए गए़  जिला समन्वयक डा़ हरीश बाहेती की पहल से जिले के लिए 60 हजार मास्क प्राप्त होकर जिले के शहरी व ग्रामीण भागों के सामान्य, प्राथमिक अस्पताल, कोविड केयर सेंटर, सरकारी अस्पताल, सरकारी चिकित्सा व्यवस्था में कार्यरत और फ्रंट लाइन में कार्यरत कोरोना योध्दाओं को आर्ट ऑफ लिविंग, टेमसेक फाउंडेशन व आईएएचवी संस्था की ओर से 60 हजार मास्क सरकारी चिकित्सा अस्पताल को दिए गए़  जिला सामान्य अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के लिए जिला शल्य चिकित्सक डा. मधुकर राठौड़, डा़ हरीश बाहेती, नीलेश सोमाणी, सुशिल अग्रवाल, डा़ जीतेंद्र चव्हाण, डा़ चेतन पांडे, डा़ पंढरीनाथ गोरे आदि उपस्थित थे. 

वृत्तपत्र व्यवसाई को मास्क वितरित 

कोरोना काल में अपनी जान की परवाह नही करते हुए वृत्तपत्र व्यवसाई को मास्क वितरण किया गया़  वृत्तपत्र कार्यालय में कार्यरत सभी को मास्क का वितरण किया गया़