वाशिम

Published: Sep 19, 2020 11:53 PM IST

वाशिममानोरा में अवैध प्रवासी वाहन धारकों पर कार्रवाई, विभागीय पुलिस अधीक्षक संजय पाटिल ने की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मानोरा (जि.वाशिम). सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी राहत देने पर वाहनों को यात्रा में थोड़ी राहत देने  पर वाहन धारकों ने अपनी मनमानी शुरू की है. क्षमता से अधिक यात्री बैठाकर खुलेआम रोड पर वाहनों को दौड़ा रहे थे. अवैध वाहन धारकों को कई बार पुलिस ने समझ देने के बावजूद भी वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर शहर में आवागमन कर रही थे.

इन वाहनों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से विभागीय पुलिस अधीक्षक संजय पाटिल ने शहर में चल रहे अवैध वाहनों पर कार्रवाई की. शिवाजी चौक डिग्रज चौक में 18 वाहनों पर कार्यवाही कर सभी वाहनों को पुलिस स्टेशन परिसर में लगाया गया. कार्रवाई के दौरान विभागीय पुलिस अधीक्षक संजय पाटिल, थानेदार विजय पाटकर, मदन ऐरावार, तुलसीराम वावगे, संजय घाटोले, प्रल्हाद तागड़, मोहम्मद सहित पुलिसकर्मी उपस्थित थे.