वाशिम

Published: Oct 12, 2021 09:38 PM IST

Crops Damageकृषि फसल नुकसान: जिले में 6.77 करोड़ रू. की सहायता घोषित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वाशिम. जिले में गत मार्च, अप्रैल और मई 2021 की अवधि में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृ़ष्टि से फसलों का बड़ा नुकसान हुआ है़  जिले के नुकसानग्रस्त किसानों को राज्य आपदा प्रतिसाद निधि के दरों से ओलावृ़ष्टि, बेमौसम बारिश से हुए नुकसान के लिए 6 करोड़ 77 लाख 42 हजार रुपयों की सहायता निधि सरकार ने मंजूर की है़ 

33 प्रश से अधिक नुकसान हुए किसानों को सहायता  

नुकसानग्रस्त किसानों को सहायता की वितरण करते समय प्रचलित नियम नुसार खेती, बहुवार्षिक फल फसल के नुकसान के लिए यह सहायता 33 प्रश अथवा इस से अधिक नुकसान हुए किसानों को दी जाएगी़  कृषि सहायक, पटवारी व ग्राम सेवक के संयुक्त हस्ताक्षर से पूर्ण किए गए पंचनामा के अनुसार इस सहायता का वितरण किया जानेवाला है़.

संबंधित किसानों के बैंक बचत खाता में सहायता की राशि सीधे जमा की जाएगी़  फसलों के नुकसान की सहायता राशि संबंधित बाधित किसानों के बैंक खाता में जमा करते समय सहायता की राशि से किसी भी बैंक ने कोई भी वसूली सहकार विभाग के आदेश के सिवाय नहीं की जा सकेगी़  

1.53 करोड़ रू. की निधि भी मंजूर 

मार्च, अप्रैल और मई 2021 इस अवधि में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से व जुलाई 2021 में हुई अतिवृष्टि के नुकसान के लिए 1 करोड़ 53 लाख रुपए की निधि भी मंजूर हुई है़  प्राकृतिक आपदा ने बाधित जिले के किसानों को इस सहायता से राहत मिलने वाली है़.