वाशिम

Published: Dec 04, 2022 11:14 PM IST

Samruddhi Expresswayमुख्यमंत्री शिंदे, उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने किया समृध्दि महामार्ग का निरीक्षण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को वाशिम जिले से जानेवाले समृद्धि महामार्ग का निरीक्षण किया़. इस निरीक्षण दौरे दौरान उन्होंने जिले के समृद्धि महामार्ग पर रहनेवाले कारंजा, शेलु बाजार और मालेगांव में स्थित तीनों टोल प्लाजाओं का भी निरीक्षण किया़  इसी तरह शेलु बाजार से मालेगांव के बीच शुरु निर्माण कार्य का जायजा लिया़.

मालेगांव तहसील के वारंगी स्थित समृध्दि महामार्ग के बेस कैम्प में मुख्यमंत्री शिंदे और उप मुख्यमंत्री फडणवीस के आगमन अवसर पर विधायक राजेंद्र पाटणी, विभागीय आयुक्त डा़ दिलीप पांढरपट्टे, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत, पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह व उप जिलाधिकारी नितिन चव्हाण उपस्थित थे.

जिले के कारंजा तहसील में स्थित दोनद(खुर्द) से शुरु होनेवाला समृद्धि महामार्ग मालेगांव तहसील के केनवड से आगे बुलढाना जिले में जाता है़  यह कुल 97 किमी का समृद्धि महामार्ग वाशिम जिले से गया है.