वाशिम

Published: Sep 18, 2019 11:51 PM IST

वाशिमस्वच्छता हीच सेवा, अभियान मे सभी यंत्रणाओं ने शामील होना जिलाधिकारी का आवाहन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. जिला प्लास्टिक मुक्त करने के लिए जन सहभाग से चलाए जाने वाले ,स्वच्छता हीच सेवा, इस अभियान मे सभी यंत्रणाओं ने शामिल होकर सामूहिक प्रयास करे़ व इस अभियान को सकारात्मक प्रतिसाद देकर प्रशासन को सहकार्य  करने का आवाहन जिलाधिकारी ह्षीकेश मोडक इन्होने किया है़ ,स्वच्छता हीच सेवा,  इस अभियान की शुरवात गत दि़ 11 सितबंर से दो चरणो मे ग्रामीण व शहरी विभाग मे की जा रही है़ ग्रामस्तरो से जिलास्तरो तक ग्रामीण व शहरी भागो मे इस अभियान पर अंमल करके शाश्वत स्वच्छता के लिए विविध उपक्रम चलाए जा रहे है़ शहर समेत जिले के गावों मे प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प इस अभियान व्दारा किया गया है़ जिस से ग्रामीण व शहरी विभाग मे यह अभियान प्रभावी ढंग से चलाने केलिए सभी शासकीय यंत्रणा ओं ने सक्रीयता से भाग लेकर प्रयास करना चाहिए़ व जिला प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सहकार्य करे़ 15 अगस्त को पंतप्रधान नरेंद्र मोदी इन्होने देश के नागरीको को प्लास्टिक कचरा व्यवस्थापन पर जोर देने का आवाहन किया था़ इसके अनुसार ,स्वच्छता हीच सेवा, अभियान मे प्लास्टिक कचरा व्यवस्थापन यह संकल्पना रखी गई़ पहले चरण मे 11 सितबंर से 1 अक्टूबर के अवधि मे जिले के ग्रामीण व शहरी विभागो मे विविध संवाद उपक्रमो का आयोजन करके व्यापक मात्रा मे जनजागृति करना चाहिए़ व उसी प्रकार से  समूदाय संगठन किया जाना चाहिए़ 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती दिन पर जिले मे ग्राम पंचायत ,शाला वद्यिालय ,महावद्यिालय स्तरो पर विविध घटको के सहयोग से बडे प्रमाण मे प्लास्टिक संकलित करने के लिए शपथ व महाश्रमदान किया जाना चाहिए़ गाव व शासकीय कार्यालये प्लास्टिक मुक्त करने का आवाहन जिलाधिकारी इन्होने किया है़ दि़ 3 से 27 अक्टूबर के अवधि मे दुसरे चरण मे ग्रामीण व शहरी भागो मे संग्रहित किए गए प्लास्टिक कचरे का सुरक्षित व्यवस्थापन करना है़ प्लास्टिक कचरा संकलित करने के लिए ,स्वच्छता हीच सेवा, अभियान के माध्यम से ग्राम पंचायत,नगर परिषद ,शाला, महावद्यिालये ,राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग ,शासकीय व निमशासकीय विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी नेहरु युवा केंद्र के संगठन, स्थानिय जनप्रतिनिधी ,खिलाडी  इन्होने सक्रीयता से भाग लेकर अपना सहभाग दर्ज कराने का आवाहन जिलाधिकारी इन्होने किया है़.