वाशिम

Published: Sep 22, 2020 11:43 PM IST

वाशिमजिले में कोरोना वायरस का कहर जारी- 89 संक्रमित मरीजों की वृध्दि, 4 मरजों की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी होकर संक्रमित मरीजों की वृध्दि व मौत होने की संख्या में तेजी से वृध्दि हो रही है़  सोमवार 21 सितंबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 89 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 4 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के सिंधी कैम्प, नंदिपेठ, समर्थ नगर, सिविल लाइन, लाखाला, सरकारी निवासस्थान परिसर, पुराना आययुडीपी, राधाई ले-आऊट, आययुडीपी, अकोला नाका, शुक्रवार पेठ, बाभुलगांव, करंजी, काटा, खारोला, शिरपुटी, ग्राम वारला, काजलंबा, मोहजा रोड, रिसोड शहर के पंचवटकर गल्ली, ब्राह्मण गल्ली, प्रोफेसर कालोनी, समर्थ नगर, अयोध्या नगर, रिठद, कोयाली, भोकरखेडा, गोवर्धन, ग्राम सवड, मालेगांव, अमानी, एरंडा, पांगरी नवघरे, मुंगला, नागरतास, राम नगर, जऊलका, कवरदरी, कारंजा लाड तहसील के कामरगांव के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोराना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3,644 तक पहुंच गई है. 

उपचार के दौरान 4 मरीजों की मौत
इस दौरान 4 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें चाणक्य ले-आऊट निवासी 60 वर्षीय पुरुष मरीज, लाखाला निवासी 78 वर्षीय महिला मरीज, आययुडीपी निवासी 46 वर्षीय पुरुष मरीज व मालेगांव तहसील के पांगरी नवघरे निवासी 72 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन 4 मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 68 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक मरीज ने आत्महत्या की है. 

इलाज के बाद 106 मरीजों को डिस्चार्ज 
जिले के विविध कोविड केअर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 106 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है़  अब तक जिले से 2,725 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

अस्पताल में 851 मरीजों पर उपचार जारी 
जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 3,644 तक पहुंच गई है. जिसमें से 2,725 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 68 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है. जिले के विविध कोविड केअर सेंटर में 851 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़