वाशिम

Published: Oct 31, 2019 07:26 PM IST

वाशिमफसल विमा आवेदन प्रस्तुत करने के लिए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. बेमौसम बारिश के कारण फसलो का नुकसान होने से इस के लिए नुकसान का मुआवजा प्राप्ती के लिए तालुका कृषि अधिकारी कार्यालय मे फसल बीमा बाबत आवेदन करने के लिए किसानो की भीड हो रही है़ विगत 15 दिनो से जिले मे बैमौसम बारिश रहने से सोयाबीन, तुअर,कपास व फलबागीचा का भारी नुकसान हुआ है़ फसल बीमा योजना में शामिल होने वाले किसानो के अपनी नुकसान की शिकायत 48 घंटो के भितर देना आवश्यक होने से किसानो ने अपने आवेदन देने के लिए बुधवार को भीड की थी़ किसानो का संबधित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ,जीन बैंक मे बीमा हप्ता राशी भरी है़ उस बैंक में अथवा संबधित गाव के कृषि सहाय्यक ,कृषि पर्ववेक्षक ,मंडल कृषि अधिकारी इनकी ओर विहित नमूना में आवेदन, सातबारा ,फसल बीमा भरने की रसीद प्रस्तुत करना आवश्यक है़ नुकसान भरपाई मिलने के लिए यहा पर बुधवार को वाशिम तहसील के किसानो ने तालुका कृषि अधिकारी कार्यालय में भीड की थी़