वाशिम

Published: May 12, 2021 09:57 PM IST

Washim Corona Updateवाशिम में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 467 मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में तेजी से वृध्दि हो रही है़  जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला भी जारी है. मंगलवार 11 मई को प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 1 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत, 467 मरीजों की वृध्दि तथा 680 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम, मानोरा, रिसोड, मालेगांव, मंगरुलपीर, कारंजा शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 33,013 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत होने का दर्ज हुआ है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 341 मरीजों की मौत हो गई है.

680 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 680 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 28,351 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

4,320 मरीजों पर उपचार जारी 

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 33,013 तक पहुंच गई है. जिसमें से 28,351 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 341 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 4,320 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़