वाशिम

Published: Apr 20, 2021 11:08 PM IST

Washim Corona Virusवाशिम में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 395 मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में तेजी से वृध्दि हो रही है़  जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला भी जारी है. सोमवार 19 अप्रैल की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत, 395 मरीजों की वृध्दि तथा 279 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम, मानोरा, रिसोड, मालेगांव, मंगरुलपीर, कारंजा शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 22,663 तक पहुंच गई है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत होने का दर्ज हुआ है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 236 मरीजों की मौत हो गई है.

279 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 279 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 18,267 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

4,159 मरीजों पर उपचार जारी 

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 22,663 तक पहुंच गई है. जिसमें से 18,267 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 236 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 4,159 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़