वाशिम

Published: Sep 20, 2019 08:41 PM IST

वाशिमशक्षिकों की प्रलंबित प्रश्नो का हल करने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. जिले के शक्षिकों की विविध प्रश्न  शासनस्तरोपर प्रलंबित होकर इन का शघ्रिता से हल करने की मांग शक्षिक महासंघ की ओर से की गई है़ इसबाबत यहा के माध्यमिक शक्षिणअधिकारी तानाजी नरले इनके कक्ष मे आयोजित सहविचार सभा मे विविध विषयोपर चर्चा की गई़ शक्षिक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष समेत अनय पदधिकारीयों ने इस सभा मे कहा कि,अतिरक्ति ठहरे शक्षिको का समायोजन करना, शक्षिकों के सेवा पुस्तिका की समस्या कायम है़.

उसे हल करे़ सेवाजेष्ठता ,माध्यमिक शक्षिकों का वेतन प्रतिमाह 1 तारीख को होना,जी़ पी़ एफ़ और डी़ सी़ पी़ एस़ के रसिद मिलना, वरष्ठि व चयन श्रेणीका प्रश्न,अतिरक्ति शक्षिकों कों सेवा संरक्षण देना , 20 प्रतिशत अनुदानित शाला की समस्या, नैसग्रीक वृध्दी की तुकडीया ,सेवा पुस्तको की दुय्यम प्रत मिलना,वैद्यकीय विल प्रतिपुर्ति,सातवे वेतन आयोग पहला हप्ता नगद मिलना इनके साथ  अन्य मांगो को लेकर चर्चा की गई़ दरम्यान यह सभी समस्या शघ्रिता हल करने का प्रयास  करने का आश्वासन शक्षिण अधिकारी श्री नरले इन्होने दिया है़