वाशिम

Published: Apr 04, 2018 01:11 PM IST

वाशिमसमाजकार्यो मे धाडवे परिवार अग्रेसर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम सामाजिक कार्यकर्ता तथा गरीबा मे ही भगवान माननेवाले यहा के समाजसेवी लाँ वसंतराव धाडवे परिवार समाजकार्यो मे सतत अग्रेसर होने का प्रतिपादन जिला पुलिस अधक्षिक मोक्षदा पाटील इन्होने किया है़. स्थानिय आययुडिपी कौलनी परिसर मे लाँयन्स क्लब प्रन्सि,उदयगिरी लाँयन्स नेत्र रुग्णालय उदगीर व लाँ.वसंतराव धाडवे मत्रि मंडल की ओर से आयोजित विकलांगो सायकल वाटप व मोतीबिंदु शल्यक्रीया शिबिर के उदघाटन समयी वे बोल रही थी़. समाजसेवी लाँ.वसंतराव धाडवे इनकी जन्मदिन निमत्यि  स्थानिय आयुडीपी कौलनी के सावत्रिाबाई फुले नर्सिग काँलेज मे वसंत जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था़.

इसके अंर्तगत सायकल वाटप व नेत्रतपासणी,मोतीबिंदु शल्यक्रीया शिबिर आयोजित किया गया था़ इस अवसरपर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मे मंगरुलपीर पंचायत समिती के पुर्व सभापती लक्ष्मीकांत महाकाल तो अन्य प्रमुखता मे जिलाधिकारी राहूल व्दिवेदी ,नगर अध्यक्ष अशोक हेडा, सार्वजनिक नर्मिाण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता के़ आऱ गाडेकर, प़ समिती गटविकास अधिकारी रमेश वाघ, समाज कल्याण अधिकारी अनंत मुसले ,ठाकरे, गंगाराम भोयर आदि उपस्थित थे़.

उपस्थितो ने लाँ.वसंतराव धाडवे व उनकी पत्नी सौ सुनंदा धाडवे इनका शाल श्रीफल देकर सत्कार किया़. कार्यक्रम मे जिलाधिकारी राहूल व्दिवेदी इन्होने धाडवे इनके सामाजिक सेवाभावी कार्यो की प्रंशसा की़ अध्यक्षीय भाषण मे उनके समाजिक व राजनितिक कार्योपर प्रकाश डाला़.  इस अवसर लाँ.वसंतराव धाडवे इन्होने अपने सत्कार के जबाब बताया की,वे विगत कुछ वर्षो से अपने जन्मदिन निमत्यि जनसेवा का आयोजन करके गरजवंतो के लिए विविध प्रकार की सहाय्यता करते है़

11 अप्रैल को जिले के पालक मंत्री ना़ संजय राठोड व प्रमुख अतिथी इनके हाथो गरीब गरजवंत किसानो को बीज वाटप व वद्यिार्थीयो को शैक्षणीक सामुग्री व उर्वरीत विकलांगो को सायकल वाटप कि जाएगी़. इस अवसर जिले भर मे आए विकलांगो को सायकल वाटप व 86 रुग्णो की मोफत जांच की गई़ इन मे से 38 मोतिबींदु नेत्र रुग्णो को बस से उदगीर शल्य क्रीया के लिए भेजा गया़. कार्यक्रम का प्रस्तावीक चंचल खिराडे ने किया़ संचलन डा़ प्रविण धाडवे ने किया आभार प्राचार्य नितिन गायकवाड ने माने़ कार्यक्रम के लिए शहर के नागरीक बडी संख्या मे उपस्थित थे़.