वाशिम

Published: Jun 04, 2020 11:46 PM IST

फ़सल कर्ज प्रत्येक पात्र किसानों को कर्ज मिलना आवश्यक, फसल कर्ज वितरण में तेजी लाएं : देसाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वाशिम.  किसानों को बीज, खाद खरीदी करने के लिए समय पर फसल कर्ज उपलब्ध कराना आवश्यक है. जिससे जिले में फसल कर्ज वितरण की गति बढ़ाने के आदेश पालकमंत्री शंभूराज देसाई ने दिए. वे वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा आयोजित जायजा बैठक में बोल रहे थे़ 

 पालकमंत्री ने कहा कि, फसल कर्ज वितरण के संदर्भ में किसानों से कई शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. बैंकों ने किसानों को बिना किसी बाधा के प्रत्येक पात्र किसान को फसल कर्ज उपलब्ध करवाना आवश्यक हैं. महात्मा जोतीराव फुले किसान कर्ज मुक्ति योजना के लिए पात्र,अब तक कर्जमुक्ति न मिलने वाले किसानों को भी फसल कर्ज उपलब्ध करवाने का निर्णय सरकार द्वारा निर्गमित किया गया है़  सभी बैंक इसके अनुसार कार्रवाई करे़ं 

 इस अवसर पर जिलाधिकारी हृषिकेश मोडक, जि.प. के सीईओ दीपक कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, सहायक जिलाधिकारी वैभव वाघमारे, निवासी उप जिलाधिकारी शैलेश हिंगे, जिला शल्य चिकित्सक डा़ अंबादास सोनटक्के, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा़ अविनाश आहेर, जिला आपूर्ति अधिकारी राजेंद्र जाधव, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक अतुल कानडे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार, जिला उप निबंधक सहकारी संस्था गडेकर, जिला अग्रणी बैंक के व्यवस्थापक दत्तात्रय निनावकर  शामिल हुए. 

9,300 किसानों का खरीदा कपास
 गारंटी मूल्य से कपास खरीदी के लिए पंजीकृत लगभग 9,300 किसानों से कपास खरीदा गया. शेष 2,800 किसानों की कपास खरीदी भी शीघ्रता से पूर्ण करें और गारंटी मूल्य से तुअर, चना खरीदी की कार्रवाई भी गतिमान करने की सूचना पालकमंत्री देसाई ने दी है.