वाशिम

Published: Sep 22, 2019 08:32 PM IST

वाशिमआदर्श आचार संहिता के प्रभावी अंमल के लिए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. भारत चुनाव आयोग ने विधानसभा सार्वत्रिक चुनाव कार्यक्रम घोषित करके शनिवार से ही आचार संहिता लागू की गई है़ आदर्श आचार संहिता की प्रभावी अंमलबजावणी के लिए विविध दस्तो को तैनात किया गया है़ चुनाव प्रक्रीया सरलता से संपन्न होने के लिए जिला प्रशासन तैयार होने का जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी ह्षीकेश मोडक इन्होने बताया है़ जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह मे आयोजित पत्र परिषद मे वे बोल रहे थे़ इस अवसर पर उपजिला चुनाव  अधिकारी संदिप महाजन समेत विविध प्रसार माध्यम के प्रतिनिधी उपस्थित थे़.

जिलाधिकारी इन्होने आगे बताया कि, विधानसभा सार्वत्रिक चुनाव की अधिसुचना 27 अक्टुबर को प्रसध्दि की जाएगी़ चुनाव के लिए आवेदन पत्र स्विकार ने की तारीख 4 अक्टुबर होकर 5 अक्टुबर को आवेदन पत्रो की छाननी होगी़ नामाकंन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 7 अक्टुबर है़ 21 अक्टुबर को मतदान होकर 24 अक्टुबर को मतगणणा होगी़ व 28 अक्टुबर को सभी चुनाव प्रक्रीया पुर्ण की जाएगी़ जिले मे कुल 4 लाख 55 हजार 380 महिला मतदार व 4 लाख 98 हजार 352 पुरुष मतदार व अन्य 10 इस प्रकार से कुल 9 लाख 53 हजार 742 मतदार है़ उन्होने बताया कि ,जन्हिोने अभितक अपना नाम मतदार सुची मे पंजियण नही किया उन्होने अभि भी अपना नाम पंजिकृत कर सकते है़.

इसलिए जिले मे 18 से 19 आयुगुटो के युवक ,युवतीयो ने अपना नाम मतदार सुचीमे पंजियण करने का आवाहन उन्होने किया़ आदर्श आचारसंहिता की प्रभावी अंमल केलिए व उमेदवारो के खर्च बाबत संनियंत्रण करने के लिए जिले मे 11 घुमते दस्ते व 14 स्थिर सर्वेक्षण दस्तो का गठन किया गया है़ आदर्श आचार संहिता बाबत की शिकायते दर्ज कराने के लिए ,सी व्हीजल ,यह मोबाईल अँप्लिकेशन भारत चुनाव आयोग ने उपलब्ध कराया है़ नागरिको ने इस अँप्लिकेशन पर अपनी शिकायते दर्ज कर सकते है़ इसी प्रकार से जिला स्तर पर जिला संपर्क कक्ष शुरु किया गया है़ यहा पर 1950 इस टोल फ्री क्रमांक पर मतदाताओ को जानकारी मिल सकती है़ इसी प्रकार से जिलाधिकारी कार्यालय के क्रमांक 07252 -232 852 पर भी नागरिक अपनी शिकायते दर्ज कर सकते है़