वाशिम

Published: Jun 29, 2020 09:34 PM IST

कांग्रेस प्रदर्शन पेट्रोल, डीजल मूल्य वृद्धि के निषेधार्थ, कांग्रेस कमेटी ने किया धरना आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल व अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद भारत में पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे नागरिक परेशान है. केंद्र सरकार का निषेध व्यक्त करने के लिए कांग्रेस द्वारा उप विभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने सोमवार की दोपहर धरना आंदोलन किया गया. 

इस अवसर पर वाशिम जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड.दिलीप सरनाइक, प्रकाश साबले, पूर्व विधायक किसन गवली, सुरेश इंगले, जि.प. उपाध्यक्ष श्याम गाभणे, सभापति चक्रधर गोटे, राजू चौधरी, शंकर वानखेडे, जावेद पहलवान, प्रा़ संतोष दिवटे, प्राचार्य दादाराव देशमुख, अबरार मिर्जा, संजय इंगोले, संजय काठोले, मुस्तभा, छोटू पंचभाई, विलास लहानकर, नथ्थू कापसे, राजू वानखेडे, मोहन इंगोले, समाधान माने, परशराम भोयर, मधुकर जुमडे आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे.