वाशिम

Published: Apr 03, 2018 03:58 PM IST

वाशिमजलश्रींमती उपकमों में शामील गावों को मुफ्त कार्यशाला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम : आज की स्थिती मे सभी ओर पाणी समस्या यह एक गंभीर समस्या होकर इसमे वाशिम जिला आघाडी पर है़ पानी फाऊंडेशन जैसे निस्वार्थ सेवा करनेवाली संस्था इसके लिए प्रयास शील होकर इसके लिए उन्होने प्रत्येक गाव मे 5 व्यक्ती को प्रशक्षिण देकर इस पांच का 25 मे परिवर्तीत  कामो का गती मान करने के लिए व जनप्रतिसाद प्राप्ती के लिए जे फाईव्ह फाऊंडेशन इस सेवाभावी संस्था ने जलश्रीमंती प्राप्त करने के इच्छुक गावो के लिए निशुल्क मन मशागत कार्यशाला का आयोजन किया है़ ऐसी जानकारी फाऊंडेशन के अध्यक्ष गंगाधर कांबले इन्होने स्थानिय वश्रिामगृह मे आयोजित पत्र परिषद मे दी है़ उन्होने इस अवसर पर आगे बताया की, इस कार्यशाला के माध्यम से जन प्रतिसाद की शक्ती व लोगो की पहल करने की इच्छा यह कितनी महत्वपुर्ण है यह बताने का प्रयास है़ इस से गाव को जलसंकट से मुक्त करने का प्रयास किया जा सकता है़ इसी प्रकार से इस कार्यशाला मे व्यक्तिगत स्वंयप्रेरणा बढाना,कामो की जुम्मेदारी समजना, सकारात्मक उर्जा बढाना आदी पर विशेष जोर दिया जाएगा़ इसलिए इसके लिए अनुकुल वातावरण तैयार करने के लिए सहकार्य करने का आवाहन भी कांबले इन्होने किया है़ इसअवसर पर रवद्रिं इंगोले ,समता दुत दिपक भालेराव आदी उपस्थित थे़