वाशिम

Published: Jul 09, 2021 10:31 PM IST

वाशिमसैंकड़ों परिवार राशन मिलने से वंचित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मालेगांव. तहसील में सैंकड़ों परिवार राशन मिलने से वंचित है. ये सिलसिला पिछले साल जून 2020 से चल रहा है. पिछले साल माह जून से जितने नये राशनकार्ड बने वो सभी राशनकार्ड लाभार्थी को प्रशासन ने राशन मिलनेवाले लाभार्थी के सूची में शामिल नहीं किया.

इस बारे में कई आवेदक ने स्थानीय तहसील कार्यालय में शिकायत की तथा इस मांग के लिये मुख्यमंत्री, नागरिक आपूर्ति मंत्री, विपक्ष नेता को लिखित रुप से निवेदन भेजकर नये राशनकार्ड लाभार्थी को राशन मिलनेवाले लाभार्थी के सूची में शामिल करने की मांग की. 

एक साल का वक्त बितने के बावजूद नये राशनकार्ड लाभार्थी राशन मिलने से वंचित है. पिछले साल माह जून में नये राशनकार्ड लाभार्थी की संख्या मालेगांव तहसील में 500, अमरावती विभाग में 24,000, और महाराष्ट्र राज्य में 3,00,000 के आसपास थी.

लेकिन इतने बड़े संख्या में नये राशनकार्ड लाभार्थी होने के बावजूद इन लाभार्थी को राशन मिलनेवाले लाभार्थी के सूची में शामिल नहीं किया. इस बारे में तहसील कार्यालय में आपूर्ति विभाग को जानकारी पूछने से ये जानकारी मिली है.