वाशिम

Published: Dec 19, 2020 09:33 PM IST

वाशिमवाशिम में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि, 20 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार चढाव हो रहा है़  जिले में शुक्रवार 18 दिसंबर की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 6 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 20 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के काले फैल, सिविल हॉस्पिटल परिसर, ग्राम कार्ली, मालेगांव तहसील के जऊलका, कारंजा तहसील के लोणी अरब के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,492 तक पहुंच गई है. 

20 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 20 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक जिले में 6,095 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

248 मरीजों पर उपचार शुरू 

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 6,492 तक पहुंच गई है. जिसमें से 6,095 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 148 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 248 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़.