वाशिम

Published: Jun 10, 2021 11:14 PM IST

वाशिमजिले में 83 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृद्धि, 114 को डिस्चार्ज, पाजिटिव की संख्या हुई 40,826

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo : PTI

वाशिम. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में चढाव उतार हो रहा है़  बुधवार को जिले में और दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. तो नए से 83 सक्रमितों की वृध्दि होकर उपचार के बाद 114 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. बुधवार 9 जून को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संक्रमितों में वाशिम, रिसोड, मंगरुलपीर, मालेगांव, मानोरा, कारंजा शहर के साथ साथ तहसीलों के निवासियों का समावेश है़ 

114 को डिस्चार्ज  

विगत कुछ दिनों में विविध कोविड केअर सेंटर से उपचार के बाद बुधवार को जिले के 114 व्यक्तियों को डिस्चार्ज दिया गया है़ 

उपचार लेनेवालों की संख्या 812

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 40,826 हुई है. इन में से 39,420 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  जबकि बुधवार 9 जून तक जिले में कुल 593 की मौत हो गई है. इसी प्रकार से जिले के विविध कोविड केअर सेंटरों में अभी 812 मरीजों पर उपचार शुरु है़  कोरोना संक्रमितों का ग्राफ में चढाव उतार हो रहा है़  इसलिए नागरिकों से  सतर्कता बरतने का आहवान किया गया है़