वाशिम

Published: Oct 01, 2019 07:14 PM IST

वाशिमउम्मीदवारो के चुनाव खर्च पर सर्तकता से ध्यान रखे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. चुनाव खर्च नियंत्रण के लिए विविध दस्ते अपने विधानसभा नर्विाचन क्षेत्र के प्रत्येक उम्मेदवार के चुनाव खर्च पर सर्तकता से ध्यान रखने की सुचना चुनाव खर्च निरीक्षक नरेंदर सिंग इन्होने दिए है़ कारंजा विधानसभा नर्विाचन क्षेत्र के लिए कारंजा उपकोषागार कार्यालय मे शुरु हुए नियंत्रण कक्ष को भेट दरम्यान नरेंदन सिंग उपस्थित अधिकारीयों को संबोधित कर रहे थे़.

इस अवसर पर कारंजा विधानसभा नर्विाचन क्षेत्र के चुनाव नर्णिय अधिकारी अनुप खांडे ,सहा़ चुनाव नर्णिय अधिकारी तथा तहसीलदार धीरज मांजरे ,जिला कोषागार अधिकारी तथा चुनाव खर्च नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी चंद्रकांत खारोडे,चुनाव खर्च निरीक्षक श्री सिंग इनके संपर्क अधिकारी संतोष कंदेवार आदि उपस्थित थे़ श्री सिंग इन्होने आगे कहा कि,विधानसभा चुनाव मे किसी भी उम्मीददारो से मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन नही दिया जाना चाहिए़.

इस के लिए सभी घुमते दस्तो ने सतर्क रहना चाहिए़ स्टार प्रचारक की सभा , रैली में उम्मीददारों व्दारा किए गए खर्चो को ठीक से रिकाँर्ड करने के लिए वीडीओ नियंत्रण टीम ने विशेष ध्यान रखना चाहिए़ सभा ,रैली में के प्रत्येक वस्तु ,वाहनो के रेकार्डिंग कैमरा मे करे़ लेखाकंन टिम ने उम्मीददारों का खर्च सर्तकता से शँडो रजस्टिर मे रिकाँर्ड करे़ उसी प्रकार से सभी दस्तो ने विहित कालावधि मे व विहित नमूना मे नियमित अपने अहवाल प्रस्तुत करे़ इस अवसरपर उपस्थित अधिकारीयो ने पुछे गए प्रश्नो के जबाब भी उन्होने दिए़ दरम्यान मंगरुलपीर तहसील के तर्‍हाला मे नर्मिाण किए गए जांच नाका को श्री सिंग इन्होने भेट दी़