वाशिम

Published: Feb 05, 2023 11:53 PM IST

Akola Newsअध्यक्ष पद पर पटेल, उपाध्यक्ष पद पर ठाकरे निर्वाचित; मानोरा खरीदी बिक्री संघ पर सर्वदलीय गठबंधन का शासन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मानोरा. सहकारी क्षेत्र में महत्वपूर्ण माने जाने वाली संस्था मानोरा तहसील सहकारी खरेदी बिक्री संघ का चुनाव बिना किसी विरोध के संपन्न हुआ. सर्वदलीय गठबंधन के मुमताज यार खान जब्बार खान पटेल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और महादेव ठाकरे को खरेदी और बिक्री संघ के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया. पूर्व राज्य मंत्री सुभाष ठाकरे, विधायक राजेंद्र पाटनी के मार्गदर्शन में यह चुनाव निर्विरोध हुए.

इस समय जि.प. अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे, पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद पाटिल इंगोले, पूर्व बिजली बोर्ड सदस्य अनिल राठौड़, पूर्व बैंक संचालक तथा जि.प. सदस्य सुरेश गावंडे, भाजपा तहसील अध्यक्ष ठाकुर सिंह चव्हाण, भाजपा ग्रुप लीडर तथा अकोला जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक उमेश ठाकरे, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डा. संजय रोठे, कांग्रेस कमेटी तहसील अध्यक्ष इफ्तेखार पटेल, शिवसेना तहसील प्रमुख रविंद्र पवार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय पाटिल, भाऊ नाइक, ओबीसी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय महासचिव राजू गुल्हाने, यशवंतराव इंगले, अशोक चव्हाण, सचिन घोडे, पूर्व उप सभापति अभिजीत पाटिल, प्रवीण धोटे, दिनेश मोरे, मनोहर पाटिल, सुधाकर चौधरी, महेश राउत, वसंत भगत, बशीरभाई आदि उपस्थित थे.

चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत में महादेव ठाकरे और मुमताज यार खान जब्बार खान पटेल ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. जबकि महादेव ठाकरे, रूपेश पवार और पद्मा प्रवीण देशमुख ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. इसमें अध्यक्ष पद से महादेव ठाकरे और उपाध्यक्ष पद से रूपेश पवार व पदमा प्रवीण देशमुख ने अपना-अपना नाम वापस  लिया था. इसलिए बिना किसी विरोध के चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई. इस समय चुनाव अधिकारी के रूप में डी.यू. खुरसर्ड़े और निबंधक कार्यालय के कर्मी ने चुनाव प्रक्रिया का काम काज देखा.