वाशिम

Published: Sep 05, 2021 09:12 PM IST

वाशिमजिले सभी ओर हुई झमाझम बारिश, 24 घंटे में 42.4 प्रश वर्षा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वाशिम. शनिवार की रात 7.30 बजे से एक से डेट घंटे तक शहर में तथा जिले भर में कहीं कहीं पर दो घंटे तो कहीं कहीं पर एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई़  बारिश का जोर इतना था कि, सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था़  शहर के साथ जिले भर में शाम के 5 बजे से ही मौसम में बदलाव आकर आसमान में बादल छाए थे. इस बीच कहीं हलकी तो कहीं पर बुंदा बांदी बारीश शुरु हुई थी़.

जबकि साडे सात बजे के दरम्यान से बिजली की गड़गडाट के साथ जोरदार बारिश की शुरूआत हुई़  यह बारिश पूरे जिले में हुई. इस बारिश से सड़कों पर पानी भर गया तो नालियां भर कर बहने लगी थी़  बारिश का जोर देखते हुए बाहर रहनेवाले लोगों ने 8 बजे घर की ओर आते नजर आए़  यह बारिश से फसलों के लिए लाभदायक बतायी जा रही है़ 

जिले में 24 घंटे में 42.4 प्रश बारिश दर्ज

जिले में गत 24 घंटे में 42.4 प्रश बारिश दर्ज की गई. इस में वाशिम तहसील में 48.1 मि.मी., रिसोड तहसील में 46.4, मालेगांव तहसील में 25.3, मंगरुलपीर तहसील में 53.3, मानोरा तहसील में 47.8 तथा कारंजा में 35.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी. इस तरह कुल 42.4 प्रश बारिश हुई है़.

इसी प्रकार से एक जून से अभी तक वाशिम तहसील में 739.8 मि.मी., रिसोड तहसील में 731.5, रिसोड तहसील में 810.2, मंगरुलपीर तहसील में 884.9, मानोरा तहसील में 843.5 तथा कारंजा तहसील में 616.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है. शनिवार को हुई झमाझम बारिश से जिले के जलाशयों के जल स्तर बढ गया है़.