वाशिम

Published: Sep 13, 2020 11:13 PM IST

वाशिमवाशिम जिले में कोरोना का कहर जारी और मिले 114 नए संक्रमित मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. जिले में कोरोना का कहर जारी होकर  दिन ब दिन कोरोना संक्रमितो की संख्या में वृध्दि हो रही है़  जिससे जिले में चिंता बढती ही जा रही है़  शनिवार की देर शाम प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वाशिम जिले मे कुल 114 नए कोरोना पाजिटिव मिले है़  जिले के विविध कोविड केअर सेंटरों से 75 मरीज स्वस्थ होने से उन्हें छुट्टी दी गई है़  जिससे अब कोरोना पाजिटिव की संख्या कुल 2,690 पर पंहुच गई है़  अब तक मृतकों की संख्या 50 हो गई है़.

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉजिटिव मरीजों में वाशिम शहर के लाखाला परिसर 13, अकोला नाका परिसर के 2, विनायक नगर परिसर का 1, शिवाजी नगर परिसर का 1, शुक्रवार पेठ परिसर का 1, काले फाईल परिसर 4, काले हॉस्पिटल परिसर का 1, सिविल लाईन का 1, महात्मा फुले चौक परिसर के 2, पाटणी चौक परिसर के 1, माधव नगर परिसर का 1, आययुडीपी परिसर का 1, रेल्वे क्वार्टर परिसर का 1, शहर के अन्य स्थानों पर का 1, शहापूर टॉवर परिसर का 1, धुमका का 1, देपूल के 2, शिरपुटी के 7, हिवरा रोहिला के 2, 

मालेगांव तहसील के पांगरी नवघरे का 1, सोनाला का 1, मानोरा शहर का 1, चोंडी के 10, इंझोरी का 1, दापुरा का 1, कारंजा लाड शहर के चंदनवाडी परिसर के 2, बजरंगपेठ के 2, तिलक चौक परिसर का 1, प्रभात टॉकीज रोड परिसर का 1, वाल्मिकी नगर परिसर के 2, शेमलाई का 1, टाकली का 1, मंगरूलपीर शहर के 4, सोनखास के 2, चिंचाला के 2, जोगलदरी का 1, पिंप्री का 1,शेलूबाजार के 6, रिसोड शहर के देशमुख गल्ली का 1, आसनगल्ली का 1, निजामपूर के 2, लोणी फाटा के 2, देगाव के 7, केनवड के 12, रिठद का 1, शेलगाव राजगुरे का 1, आसेगाव पेन का 1, येवती का 1 निवासी है. 

756 मरीजों का उपचार जारी 
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव 2,690 मरीज होकर इन में से 1,834 को स्वस्थ होने के बाद डिचार्ज दिया गया है़ जब कि 50 की मौत हो गई़ इन मे एक कोरोना संक्रमित ने आत्महत्या करने का समावेश है़  इसी प्रकार से जिले के विविध कोविड केअर सेंटरो में 756 मरीजों का उपचार शुरु है़ दिन ब दिन बढ रहे कोरोना मरिजो के कारण प्रशासन ने सावधान रहने का आवाहन किया है.