वाशिम

Published: Dec 09, 2020 12:49 AM IST

वाशिमसरपंच पदों का आरक्षण ड्रा, कहीं खुशी कहीं गम - ग्रामीण भागों में राजनीति लगी गर्माने

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. जिले के 490 ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों के लिए 7 दिसंबर को जिले के सभी 6 तहसीलस्तरों पर आरक्षण ड्रा निकाला गया. कुछ ग्राम पंचायतों में सरपंच पद आरक्षित निकलने से तथा कहीं पर आरक्षण सर्वसाधारण पदों के निकलने से इच्छुकों में कहीं खुशी कहीं गम की स्थिति निर्माण हो गई है़  जिले में वर्ष 2020-2025 के दौरान आम चुनाव व्दारा गठित होनेवाले ग्राम पंचायत के सरपंच पदों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाति, नागरिकों का पिछड़ावर्गीय प्रवर्ग का आरक्षण (महिला आरक्षण छोड़कर) निकालने के लिए तहसील स्तरों पर सोमवार को ड्रा निकाला गया़.

 वर्ष 2020 से 2025 इस कालावधि के लिए जिले के 490 ग्राम पंचायतों के आम चुनाव हो रहे है़  सोमवार को इन ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों के लिए आरक्षण निकाला गया़  कारंजा तहसील में जयपुर का आरक्षण आरक्षित था़  लेकिन इस बार नागरिकों का पिछड़ावर्गीय प्रवर्ग निकला है़  जिससे यहां पर भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सहित दिग्गजों में खुशी का माहोल बन गया है़  काजलेश्वर का पिछले समय सरपंच पद एसटी महिला के लिए आरक्षित निकला था़.

 लेकिन इस बार नागरिकों का पिछड़ावर्गीय प्रवर्ग के लिए निकला है़  रिसोड तहसील में व्याड, रिठद, गोवर्धन, वनोजा, मोहजा, भर जहांगीर, देगांव, मोठेगांव, चिंचाबाभर इन ग्राम पंचायतों में सरपंच पद अनुसूचित जाति व जमाति के लिए आरक्षित निकला है़  जिससे इन प्रवर्ग के इच्छुकों के लिए लाभकारक रहा है़  तो खुले प्रवर्ग के इच्छुकों के लिए गम जैसी स्थिति निर्माण हो गई है़.

 मंगरुलपीर तहसील में कासोला, कवठल, जांब, मानोली, फालेगांव आदि महत्वपूर्ण ग्राम पंचायतों में सरपंच पद अनुसूचित जमाति के लिए आरक्षित निकलने से खुले प्रवर्ग के इच्छुकों को अब आगामी पांच वर्षो तक वेटिंग पर रहना पडेगा़  मालेगांव तहसील में पांगरी नवघरे, सोमठाणा, एकांबा, दुधाला, शिरपुर, वारंगी, वसारी, राजुरा, कुरला, रिधोरा, मारसुल, पांगरी कुटे आदि ग्राम पंचायतों के सरपंच पद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाति के लिए आरक्षित निकलने से इन प्रवर्ग के इच्छुकों को अपना नसीब आजमाने के लिए अच्छा अवसर मिला है़,

 तो खुले प्रवर्ग के इच्छुकों को अब पांच वर्षों तक प्रतीक्षा करनी पडेगी़ नागरिकों का पिछड़ावर्गीय प्रवर्ग के लिए मेडशी, किन्हीराजा, कलंबेश्वर, जोडगव्हाण, जऊलका, चिवरा, डव्हा, पांगराबंदीतों सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए इराला, अमानी, डोंगरकिन्ही, डही, करंजी, सोनाला इन सरपंच पद निकलने से इन ग्राम पंचायतों में चुनाव दिलचस्प होने के संकेत है़  सरपंच पदों का आरक्षण निकलने से अब इन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में राजनीतिक माहोल गर्माने लगा है़ 

अब महिला आरक्षण की ओर ध्यान 

सोमवार को वाशिम तहसील के 84, रिसोड तहसील के 80, मालेगांव तहसील के 83, कारंजा तहसील के 90, मंगरुलपीर 76, मानोरा 77 इस तरह से कुल 490 ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों का आरक्षण निकाला गया़  अब 11 दिसंबर को जिलास्तर पर महिला आरक्षण निकाला जाने से इन में कितनी व कौनसी ग्राम पंचायत महिला के लिए आरक्षित होनेवाली है, इस पर अब राजनीतिक लोगों का ध्यान लगा हुआ है़