वाशिम

Published: Sep 19, 2023 11:16 PM IST

Samata Parishad Protestसमता परिषद का धरना आंदोलन, ओबीसी का आरक्षण अबाधित रखने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. अन्य पिछड़ा प्रवर्ग का आरक्षण अबाधित रखकर मराठा समाज को स्वतंत्र आरक्षण देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद की ओर से 18 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया. 

इस अवसर पर जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में इस के पूर्व अनेक आयोग न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय ने अनेक बार स्पष्ट निर्णय देकर मराठा समाज यह ओबीसी नहीं है, ऐसे निर्णय दिए है. ओबीसी प्रवर्ग में इसके पूर्व 400 से अधिक जाति का समावेश है. आरक्षण यह उनके जनसंख्या की प्रमाण से अत्यंत कम है.

अब ओबीसी प्रवर्ग में यदि मराठा समाज को समाविष्ट किया गया तो मूल ओबीसी पर एक प्रकार से अन्याय ही होगा. इसलिए मराठा समाज को विविध आरक्षण देना व मूल ओबीसी पर अन्याय नहीं होना उनको घटना ने दिए अधिकार में बाधा नहीं आना इसलिए ओबीसी में मराठा समाज का समावेश न करे. उनको अलग आरक्षण देने की मांग निवेदन में की गई है.  इस अवसर पर महात्मा फुले समता परिषद समेत, विविध संगठन व सकल ओबीसी समाज के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे