वाशिम

Published: Jan 10, 2019 03:03 PM IST

वाशिम1 जिले के 346 ग्रापं को मिला इंटरनेट कनेक्शन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘भारत नेट’ प्रकल्पों के दूसरे चरण में जिले के 346 ग्रामपंचायतों को इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा. इस प्रकल्प की कार्यवाही का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी लक्ष्मीनारायण मिश्रा की उपस्थिति में 8 जनवरी को हुई बैठक में प्रकल्प के अमल के लिए चर्चा की गई. इस अवसर पर उपमुख्यकार्यकारी अधिकारी प्रमोद कापडे, जिला प्रकल्प व्यवस्थापक जुनेद शेख, मनीष आंबेवाडीकर, असीम अल्वी के साथ ही संबंधित विभाग के व स्टरलाईट टेक कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे. ‘भारत नेट’ अंर्तगत दूसरे चरण में जिले के मानोरा, वाशिम, रिसोड, कारंजा व मालेगांव इन पांच तहसील के 346 ग्रामपंचायतों में फायबर आप्टीकल व्दारा इंटरनेट कनेक्शन दिए जा रहे है. इस समय शुरू रहने वाले कार्यवाही बाबत स्टरलाइट टेक की ओर से प्रेजेंटेशन दिया गया.