वाशिम

Published: Jul 14, 2018 03:08 PM IST

वाशिमगुटखेती योजना : आवेदन की अवधि बढ़ाई, 25 जुलाई तक कर सकते है आवेदन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. जिले में गुटखेती योजना चलाई जा रही है. योजना अंतर्गत जिले में छह गुट स्थापित किए जाएंगे. इस योजना में शामिल होने के आवेदन करने की अवधि 25 जुलाई तक बढ़ाई गई है. सरकार ने गुटखेती को प्रोत्साहन देकर किसानों को सक्षम बनाने के लिए इस योजना को मान्यता दी है. इसके अंर्तगत 20 किसान गुटों के माध्यम से लगभग 100 एकड क्षेत्र में विविध कृषि व कृषि पूरक उपक्रम प्रकल्प स्वरूप चलाया जाएगा.

इच्छुक किसानों से शीघ्र आवेदन प्रस्तुत करने का आवाहन जिला अधीक्षक गुटखेती योजना अधिकारी दत्तात्रय गावसाने ने किया है. गुटखेती योजना अंर्तगत प्रस्ताव प्रस्तुत करने वाले किसान गुटों का क्षेत्र सलग अथवा किमान एक शिवार में रहना आवश्यक है. इस योजना अंर्तगत इच्छुक किसानों ने आत्मा संस्था, महाराष्ट्र सहकारी अधिनियम 1960 अथवा कंपनी 1958 के प्रावधाननुसार किसान उत्पादक गुट अथवा कंपनी का पंजीयन करना आवश्यक है. योजना अंर्तगत लाभ प्राप्ति के लिए किसान गुटों के सभी सदस्यों के आधार क्रमांक बैंक खाते से संलग्न रहना आवश्यक है.

इस योजना अंर्तगत किसान गुट, समूह उत्पादक कंपनी की प्राथमिक चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति मार्फत की जाएगी़ इस बाबत अधिक जानकारी के लिए उपविभागीय कृषि अधिकारी, प्रकल्प संचालक, आत्मा कार्यालय, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी कार्यालय से संपर्क करने का आह्वान किया गया है.