वाशिम

Published: May 27, 2019 05:26 PM IST

वाशिमअनसींग में भीषण जलसंकट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. तहसील के ग्राम अनसींग में गांव तालाब, नल, कुएं आदि पानी के स्त्रोत सूखने से गांव में भीषण जलसंकट की स्थिति निर्माण हो गई है़ भीषण जलसंकट को देखते हुए तथा इस समस्या को दूर करने के लिए शिवसेना के उपसर्कल प्रमुख दिलीप शिंदे ने सोमवार को तहसीलदार को एक निवेदन सौंपकर अनसींग में शीघ्र ही टैंकर द्वारा जलापूर्ति करने की मांग की है. निवेदन में कहा गया है कि अगर शीघ्र ही इस समस्या का हल नहीं किया गया तो आंदोलनात्मक कदम उठाने की भूमिका ली जाएगी.

इस अवसर पर हुई चर्चा में तहसीलदार ने कहा कि टैंकर से जलापूर्ति करने के लिए आवश्यक सभी अनुमतियां पूर्ण हो गई है और शीघ्र ही अनसींग में जलापूर्ति के लिए टैंकर शुरू किया जाने का आश्वासन दिया़ जिससे अनसींग में अब शीघ्र ही टैंकर व्दारा जलापूर्ति होगी. जिससे ग्रामवासियों को पानी समस्या से राहत मिलेगी

5 किमी दूर से लाती हैं पानी

इस अवसर पर तहसीलदार को सौंपे निवेदन में कहा गया कि, वाशिम तहसील में सबसे बड़ी अनसींग ग्राम पंचायत होकर यहां की जनसंख्या 20,000 है़ इस वर्ष इन गर्मी के दिनों में अनसींग में भीषण जलसमस्या निर्माण हुई है़ गांव के कुएं, तालाब सूख गए है़ जिससे गांव की महिलाओं को पानी के लिए 4 से 5 किलोमीटर तक दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है़ अनसींग में पानी की गंभीर समस्या होने पर भी शासन की ओर से कोई दखल नहीं ली गई. इसलिए पानी की समस्या गंभीर हो गई है़ इसलिए शासन ने शीघ्र अनसींग में टैंकर शुरू कर जलापूर्ति करने की मांग निवेदन में की है. नही होने पर आंदोलनात्मक कदम उठाने के संकेत भी दिए गए है़ निवेदन पर उपसर्कल प्रमुख दिलीप शिंदे के साथ विश्वप्रतापसिंह ठाकुर, श्यामसिंह ठाकुर,दर्शनसिंह ठाकुर आदि के हस्ताक्षर हैं.