वाशिम

Published: Jun 02, 2019 06:33 PM IST

वाशिमजिले के बाहर पशु चारा लेने जाने पर पाबंदी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. इस वर्ष जिले के 5 तहसीलों में समाधानकारक बारिश हुई है, किंतु बाजू के 5 जिलों में कम बारिश होने से इन जिले के 31 तहसीलों में मध्यम व गंभीर स्वरूप का सूखा घोषित किया गया है़ वाशिम जिले के रिसोड तहसील समेत मालेगांव तहसील के जऊलका व मानोरा तहसील के उमरी इस मंडल मे सूखा घोषित किया गया है़ जिससे भविष्य में जिले के कुछ भागों में पशुचारा किल्लस सदृष्य स्थिति निर्माण होने की संभावना है़ं वाशिम जिले का चारा सुरक्षित रहने के लिए जिले के बाहर पशुचारा ले जाने के लिए व बाहर जिले के पशुओं को चराई के लिए जिले में प्रवेश मनाई करने के आदेश वाशिम जिला दंडाधिकारी ने दिए है़ं जिससे पशुओं के लिए आवश्यक चारा बाहर के जिले में ले जाने के लिए पाबंदी की गई है़ इससे वाशिम के समीप, पड़ोस के जिले से पशुओं को जिले में चराई के लिए लाने पाबंदी की गई है़ यह आदेश 28 जुलाई 2019 तक जारी रहने की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई है़